kaise manaa_e.N diivaalii ... baarah mahiine diivaalaa
- Movie: Paighaam
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Pradeep
- Actors/Actresses: Motilal, Raj Kumar, Dilip Kumar, Vyjayantimala, Pandhari Bai
- Year/Decade: 1959, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कैसे मनाएँ दीवाली हम लाला अपना तो बारह महीने दीवाला
हम तो हुए देखो ठन ठन गोपाला
अपना तो बारह महीने ...
दुनिया ये बाबू बड़ी बेशरम अरे करती है च.म्पत पराई रकम
चलतों ने कर ली है मुट्ठी गरम बिल्कुल ही उल्लू के पट्ठे हैं हम
हमारे से तो अच्छा है बनिए का साला
अपना तो बारह महीने ...
मर-मर के हम रोज़ मेहनत करें और यारों को देखो तिजोरी भरें
दिन-रात हम तो गुलामी करें फोकट में ये सांड चरें
बनके हमारे होंठों पे ताला
अपना तो बारह महीने ...
हम तो खिचड़ी ही खाते रहे अरे हलवा लफ़ंगे उड़ाते रहे
हम मुफ़्त में झाड़ू लगाते रहे गंगा में गधे नहाते रहे
दाता तेरी अक्ल को है काय झाला
अपना तो बारह महीने ...