kaise\-kaise sapane dekhe the mai.nne tere pyaar ke li_e
- Movie: Plan
- Singer(s): Sunidhi Chauhan, Adnan Sami
- Music Director: Anand Raj Anand
- Lyricist: Dev Kohli
- Actors/Actresses: Sanjay Dutt, Priyanka Chopra, Sanjay Suri, Dino Morea, Sameera Reddy, Bikram Saluja, Rohit Roy, Riya Sen, Payal Rohatgi, Mahesh Manjrekar
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कैसे-कैसे -२
हे हे हे
अ : कैसे-कैसे सपने देखे थे मैने तेरे प्यार के लिए -२
ज़िंदगी ये मेरी है तेरे इंतज़ार के लिए
ओ
कैसे-कैसे सपने देखे थे मैने तेरे प्यार के लिए
ज़िंदगी ये मेरी है तेरे इंतज़ार के लिए
ओ
सु : दर्द होता है सोज़ होता है
ये तमाशा तो रोज़ होता है
रोज़ कोई हँस के बात करता है
रोज़ कोई दिल के दाग़ धोता है
अ : प्यास मेरी आँखों की जाने क्यों बुझती नहीं -२
रोज़-रोज़
( हो
रोज़-रोज़ आता हूँ मैं तेरे ही दीदार के लिए ) -२
कैसे-कैसे -२
रुसवा ना कर इतना मेरी मोहब्बत को
ओ ओ ओ ओ
रुसवा ना कर इतना मेरी मोहब्बत को
झूठा ही
झूठा ही वादा कर ले तू मेरे ऐतबार के लिए -२
कैसे-कैसे -२
सु : रोज़ आते हो रोज़ जाते हो
जान-ए-जानाँ किस लिए इतना सताते हो
उम्र भर का कोई वादा कर ले
वादा क़िश्तों में क्यों निभाते हो
अ : मुझे तेरी महफ़िल में दिल खींच लाता है -२
जीता हूँ
जीता हूँ मर-मर के दिल-ए-बेक़रार के लिए
हय
जीता हूँ मर-मर के दिल-ए-बेक़रार के लिए
ज़िंदगी ये मेरी है तेरे इंतज़ार के लिए
हो
कैसे-कैसे सपने देखे थे मैने तेरे प्यार के लिए
ज़िंदगी ये मेरी है तेरे इंतज़ार के लिए
हो
कैसे-कैसे -२
Comments/Credits:
% Producer: White Feather Films Pvt Ltd, Sanjay Gupta % Director: Hriday Shetty % Audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com % Cassette: SHFC 1/3430 Gold Stereo, Cost: Rs 55/- % website: www.planthefilm.com