Browse songs by

kaise kahuu.n kaise ho tum ... tum hii tum

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कैसे कहूं कैसे हो तुम कोई नहीं जैसे हो तुम
जान भी तुम और दिल भी तुम सब कुछ हो ऐसे हो तुम
राहों में बाहों में आहों में तुम ही तुम

तुम हो जहां मैं हूँ वहीं
तुम बिन सनम मैं कुछ नहीं
तुम हो हसीं तुम महज़बीं तुम नाज़नीं तुम दिलनशीं
मेरे दिल में तुम हो तुम
कैसे कहूं कैसे हो ...

सागर भी साहिल भी तुम सब कुछ हो ऐसे हो तुम

कलियों में फूलों में तारों में तुम ही तुम
तुम जब मिले मैं खो गई तुम पर फ़िदा मैं हो गई
तुम ज़िंदगी तुम ताज़गी तुम रोशनी तुम चाँदनी
मेरे दिल में तुम हो तुम ही तुम
कैसे कहूं कैसे हो ...

गीतों में रागों में साज़ों में तुम ही तुम
कैसे कहूं कैसे हो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image