kaise chhipoge, ab tum kaise chhipoge
- Movie: Bandhan
- Singer(s): Leela Chitnis
- Music Director: Saraswati Devi
- Lyricist: Pradeep
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Leela Chitnis, Suresh, B H Desai, Arun Kumar
- Year/Decade: 1940, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

( कैसे छिपोगे, अब तुम कैसे छिपोगे
ओ सलोने साजना, कैसे छिपोगे ) -२
जान गई मैं तुम्हारी आँख-मिचौली
पहचान गई मैं तुम्हारी आँख-मिचौली
अब तो बताओ मुझे तुम कैसे छलोगे -२
ओ सलोने साजना, कैसे छिपोगे
कैसे छिपोगे, अब तुम कैसे छिपोगे
ओ सलोने साजना, कैसे छिपोगे
मैंने किया बन्द तुम्हें आँखड़ियों में -२
कमल की पाँखड़ियों में
इस नये बन्धन से कभी छुट न सकोगे -२
ओ सलोने साजना, कैसे छिपोगे
( कैसे छिपोगे, अब तुम कैसे छिपोगे
ओ सलोने साजना, कैसे छिपोगे ) -२
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://hindi-movies-songs.com/
