kaise bataa_uu.N unase ... dil beqaraar kyuu.N hai
- Movie: Anjuman
- Singer(s): Mukesh, Shamshad Begum
- Music Director: Bulo C Rani
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Nargis, Jairaj
- Year/Decade: 1948, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मु : कैसे बताऊँ उनसे इस दिल को प्यार क्यूँ है
दिल बेक़रार क्यूँ है
श : उनको भुला के उनका अब इंतज़ार क्यूँ है
दिल बेक़रार क्यूँ है
मालूम क्या था आँसू परद में हैं हँसी के
मु : किसको ख़बर थी यूँ दिन बदलेंगे ज़िन्दगी के
श : इक बेवफ़ा की ख़ातिर बेइख़्तियार क्यूँ है
दिल बेक़रार क्यूँ है
उनको भुला के ...
बतलाओ ऐ बहारो बोलो अरे नज़ारो
मु : मैं तुमसे पूछता हूँ चुप क्यूँ हो ऐ सितारो
श : काली है चाँदनी क्यूँ उजड़ी बहार क्यूँ है
दो : दिल बेक़रार क्यूँ है
श : उनको भुला के ...
