Browse songs by

kaisaa teraa pyaar kaisaa gussaa hai teraa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कैसा तेरा प्यार कैसा गुस्सा है तेरा
तौबा सनम, तौबा सनम

इक दिल्लगी मैं ने की थी
तू ने क्यों दिल से लगा ली
तू भी मुस्कुरा दे
मुझे भी हँसा दे
ओ मेरे अच्छे बलम
तौबा सनम, तौबा सनम

मैं इक तेरा दीवाना
देखे तुझे क्यों ज़माना
देखे मेरे नैना
दिल में छुपे रहना
रकहना न बाहर कदम
मेरी क़सम, मेरी क़सम

ऐसा मेरा प्यार ऐसा गुसा है मेरा
तेरी क़सम, तेरी क़सम

अपनी ख़ता मैं ने मानी
अब छोड़ भी ये कहानी

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image