kaho to zaraa chuum luu.n machalatii bahaar me.n
- Movie: Albela
- Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Aishwarya Rai, Namrata Shirodkar, Govinda
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कहो तो ज़रा चूम लूं मचलती बहार में
दिल कहता है जान-ए-जां हद से गुज़र जाऊं प्यार में
कहो तो ज़रा झूम लूं तुम्हारे इस खुमार में
दिल कहता है ...
गेसुओं से रेशमी खुश्बू चुरा लूं
इन लबों से शबनमी लाली उड़ा लूं
छोड़ो शरम आए मैं क्या करूं
शरमाना क्या घबराना क्या
कुछ भी नहीं अब इख्तियार में
कहो तो ज़रा चूम ...
देखती हैं हर घड़ी तुमको निगाहें
चाहती हैं बस तुम्हें गोरी ये बाहें
होके जुदा तुमसे जीना नहीं
इन पलकों में सपने लेकर
बैठी हूँ मैं इंतज़ार में
कहो तो ज़रा चूम ...