kahii.n qaraar na ho aur kahii.n Kushii na mile
- Movie: Chandi Ki Deewar
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: N Dutta
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Nutan, Indrani Mukherjee, Bharat Bhushan, Sudhir, Honey Irani, Naaz
- Year/Decade: 1964, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कहीं क़रार न हो और कहीं ख़ुशी न मिले
हमारे बाद किसी को ये ज़िन्दगी न मिले
सियाह-नसीब कोई उनसे बढ़के क्या होगा -२
जो अपना घर भी जला दें तो रोशनी न मिले
हमारे बाद किसी को ...
यही सुलूक है गर आदमी से दुनिया का -२
तो कुछ अजब नहीं दुनिया में आदमी न मिले
हमारे बाद किसी को ...
ये बेबसी भी किसी बद्दुआ से कम तो नहीं
के खुल के जी ना सके और मौत भी न मिले
हमारे बाद किसी को ...
Comments/Credits:
% Credits: U.V. Ravindra
