Browse songs by

kahii.n kaa diipak kahii.n kii baatii ... dekh chaa.Nd kii or

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कहीं का दीपक, कहीं की बाती -२
आज बने हैं जीवनसाथी
देख हँसा है चाँद, मुसाफ़िर
देख चाँद की ओर ...

देख घटा घनघोर -२
मुसाफ़िर, (देख घटा घनघोर) -२
चाँद के मुख पर घुँघट डाले, (खेल रही जो खेल ) -२
छिपा लिया आँचल में मुखड़ा, (देख घटा का खेल) -२
खेल खेल में देख मुसाफ़िर, बंधी प्रीत की डोर
देख चाँद की ओर ...

देख लहर की ओर -२
मुसाफ़िर, (देख लहर की ओर) -२
तड़प उठी जो देख चाँद को, (छिपा न पायी प्रीत) -२
मिलन हुआ चंदा लहरों का, (गूंज उठा संगीत) -२
झूम उठे हैं देख मुसाफ़िर, चंदा और चकोर
देख चाँद की ओर ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Pradip Shah
% Date: 9 Feb 2003
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image