kahii.n aise bhii aa.Nsuu hai.n
- Movie: Gul Sanobar
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Khaiyyam
- Lyricist: Kaif Irfani
- Actors/Actresses: Shyama, Shammi Kapoor
- Year/Decade: 1953, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

(कहीं ऐसे भी आँसू हैं जो आँखों में नहीं आते)-२
बहुत से राज़ ऐसे हैं जो समझाये नहीं जाते
कहीं ऐसे भी आँसू हैं जो आँखों में नहीं आते
(कैइ दिल टूट जाते हैं, सदा ? तक भी नहीं आती)-२
हज़ारों दर्द ऐसे हैं कसक जिनकी नहीं जाती
कसक जिनकी नहीं जाती
बहुत से ज़क्म ऐसे हैं जो दिखलाये नहीं जाते
बहुत से राज़ ऐसे हैं जो समझाये नहीं जाते
कहीं ऐसे भी आँसू हैं जो आँखों में नहीं आते
(कहीं ? महफ़िल हो दुनिया की, वही है दिल की तनहाई)-२
(न जाने आज क्या आया, हमारी आँख भर आई)-२
ये कैसे गीत हैं ऐ दिल, जो गाये भी नहीं जाते
बहुत सेए राज़ ऐसे हैं, जो समझाये नहीं जाते
कहीं ऐसे भी आँसू हैं जो आँखों में नहीं आते
Comments/Credits:
% Transliterator:Srinivas Ganti % Date: 19 Feb, 2003
