Browse songs by

kahate hai.n mujhase ishq kaa afasaanaa chaahiye

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कहते हैं मुझसे इश्क़ का अफ़साना चाहिये
रुस्वाई हो गई तुम्हें शर्माना चाहिये

ख़ुद्दार इतनी फ़ितरत-ए-रिंदाना चाहिये
साक़ी ये ख़ुद कहे तुझे पैमाना चाहिये

आशिक़ बग़ैर हुस्न-ओ-जवानी फ़ुज़ूल है
जब शम्मा जल गई है तो परवाना चाहिये

आँखों में दम रुका है किसी के लिये ज़ुरूर
वरना मरीज़-ए-हिज्र को मर जाना चाहिये

वादा था उनके रात के आने का ऐ 'क़मर'
अब चाँद छुप गया उन्हें आ जाना चाहिये

Comments/Credits:

			 % This is also in "The Best of Ghulam Ali".
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image