kahataa hai dil tum ho mere liye
- Movie: Memsaahib
- Singer(s): Asha Bhonsle, Talat Mehmood
- Music Director: Madan Mohan
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Kishore Kumar, Shammi Kapoor, Meena Kumari
- Year/Decade: 1956, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कहता है दिल तुम हो मेरे लिये, मेरे लिये, जी मेरे लिये
हाँ दिल्रुबा हम हैं तेरे लिये, तेरे लिये, जी तेरे लिये
दिल जैसा चीज़ तुम्हें दे दिया
सनम तेरा कैसे करूँ शुक्रिया
क्या क्या किया तुम ने मेरे लिये, मेरे लिये, जी मेरे लिये
कहता है दिल ...
कहो जी तुम्हारी तमन्ना है क्या
नहीं चाहिये कुछ तुम्हारे सिवा
हम भी तो जीते हैं तेरे लिये, तेरे लिये, जी तेरे लिये
कहता है दिल ...
बसा दो मुझे एक ऐसा जहाँ
नयी हो जहाँ की ज़मीं आसमाँ
दिल की ये दुनिया है तेरे लिये, तेरे लिये, जी तेरे लिये
कहता है दिल ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar
