kahanaa ik diivaanaa terii yaad me.n aahe.n bharataa hai
- Movie: Laila Majnu
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Madan Mohan
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Rishi Kapoor, Ranjeeta
- Year/Decade: 1976, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कहना इक दीवाना तेरी याद में आहें भरता है
लिख कर तेरा नाम ज़मीं पर उस को सजदे करता है
शाख गिरेबाँ खाक़ बसर फिरता है सूनी राहों में
सायों को लिपटाता है और लैला लैला करता है
तेरी एक झलक की खातिर जान आँखों में अटकी है
जी का ऐसा हाल हुआ है जीता है न मरता है
ख़ुद को भूल गया है लेकिन तेरी याद नहीं भूला
दिल के जितने ज़ख़्म हैं उन में तेरा ही अक़्स उभरता है
लिख कर तेरा नाम ज़मीं पर ...
कहना मेरे दीवाने से लैला तेरी अमानत है
तेरी बाहों में दम देगी तू जिस का दम भरता है
दिल के जितने ज़ख़्म हैं उन में तेरा ही अक़्स उभरता है
सदके जाऊँ इस क़ासिद पर जिस से ये पैग़ाम मिला
मेरा क़ातिल मेरा मसीहा अब भी मुझ पर मरता है
मेरा क़ातिल मेरा मसीहा मेरा मसीहा मेरा क़ातिल
मेरा क़ातिल मेरा मसीहा अब भी मुझ पर मरता है
लैला~ लैला~ लैला~ लैला~
Comments/Credits:
% Transliterator: Vijay Kumar