kahaa.N u.D chale hai.n man praan mere
- Movie: Bhabhi ki Chudiyan
- Singer(s): Asha Bhonsle, Mukesh
- Music Director: Sudhir Phadke
- Lyricist: Narendra Sharma
- Actors/Actresses: Dharmendra, Meena Kumari
- Year/Decade: 1961, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
आ : कहाँ उड़ चले हैं मन प्रान मेरे -२
मु : किसे खोजते हैं मधुर गान मेरे
आ : ओ ओ कहाँ उड़ चले ...
मु : बहारें निछावर हुईं फूल बन कर
आ : तमन्ना की कलियाँ खिली फूल बन कर
मु : खिले फूल पाँखों में अरमान मेरे
आ : कहाँ उड़ चले ...
मु : मधुर गन्ध किसका संदेशा है लाई
आ : हृदय की हुई है हृदय से सगाई
मु : चले आ रहे हैं मेहमान मेरे
आ : ओ ओ ओ कहाँ उड़ चले ...
मु : हवाओं से कह दो
आ : ज़रा धीरे डोलें
मु : कहो बुलबुलों से
आ : ज़रा धीरे बोलें
मु : वो मुस्कान मेरी
आ : वो वरदान मेरे
आ : ओ ओ ओ कहाँ उड़ चले ...