Browse songs by

kahaa.N tak jafaa husn vaalo.n kii sahate

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कहाँ तक जफ़ा हुस्न वालों की सहते
जवानी जो रहती तो फिर हम न रहते

नशेमन न जलता निशानी तो रहती
हमारा था क्या ठीइक रहते न रहते

कोई नक़्श और कोई दीवार समझा
ज़माना हुआ हमको चुप रहते रहते

ज़्माना बड़े शौक़ से सुन रहा था
हमीं सो गये दासताँ कहते कहते

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits: Urzung Khan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image