kahaa.N tak ham uThaa_e.n Gam
- Movie: Arzoo
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Majrooh Sultanpuri
- Actors/Actresses: Dilip Kumar, Kamini Kaushal
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कहाँ तक हम उठाएं ग़म जियें अब या के मर जाएं
अरे ज़ालिम मुक़द्दर ये बता दे हम किधर जाएं
कहाँ तक हम ...
हम उनका नाम लेकर काट देंगे ज़िंदगी अपनी -२
न वो आएं मगर मिलने का कर वादा तो किधर जाएं -२
पपीहे से कहो गाये न वो नग़मे बहारों के -२
कहो गुलशन उजड़ जाए कहो कलियाँ बिखर जाएं -२
कहाँ तक हम ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Arunabha S. Roy % Comments : LATAnjali series
