kahaa.N kho gayii hai bahaar aate aate
- Movie: Ghar Ghar mein Diwaali
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Roshan
- Lyricist: Prem Dhawan
- Actors/Actresses: Shyama, Sajjan, Gajanan Jagirdar
- Year/Decade: 1955, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

( कहाँ खो गयी है बहार आते आते
बहार आते आते
मिला ग़म ये कैसा क़रार आते आते ) -२
( है दिल डूबा डूबा नज़र खोयी खोयी
नज़र खोयी खोयी ) -२
ये क्या रंग लाया है प्यार आते आते
( वो जिनपे भरोसा किया हमने वो भी
किया हमने वो भी ) -२
बदलने लगे ऐतबार आते आते
( तडपने दे मुझको मेरी बेक़रारी
मेरी बेक़रारी ) -२
के आएगा दिल को क़रार आते आते
कहाँ खो गयी है बहार आते आते
बहार आते आते
मिला ग़म ये कैसा क़रार आते आते
Comments/Credits:
% Transliterator: Neha Desai % Date: 6 Jun 2003 % generated using giitaayan
