Browse songs by

kahaa.N ho kahaa.N mere jiiwan sahaare

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कहाँ हो कहाँ मेरे जीवन सहारे
तुम्हें दिल पुकारे, तुम्हें दिल पुकारे
बहाते हैं आँसू जुदाई में तेरी
ये अरमाँ बेचारे, ये अरमाँ बेचारे
कहाँ हो कहाँ मेरे जीवन सहारे
तुम्हें दिल पुकारे, तुम्हें दिल पुकारे

नज़र से गिरा के चले जाने वाले -२
तड़पाने वाले
( ये दिल ढूँधता है तुम्हारे इशारे
तुम्हारे इशारे, तुम्हारे इशारे ) -२

तड़पते हैं आँखों में अरमान देखो -२
ये तूफ़ान देखो
( चले आओ रोता है दिल ग़म के मारे
ये ग़म के मारे, ये ग़म के मारे ) -२

कहाँ हो कहाँ मेरे जीवन सहारे
तुम्हें दिल पुकारे, तुम्हें दिल पुकारे
कहाँ हो कहाँ

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://www.indianscreen.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image