Browse songs by

kahaa.N hai mere dil kii duniyaa ... viiraan meraa dil hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


र: कहाँ है मेरे दिल की दुनिया
कहाँ है कहाँ
ल: मोहब्बत के होते टुकड़े जहाँ
वहाँ है वहाँ

र: वीरान मेरा दिल है दिल की बहार आजा
ल: सुन ले पुकार मेरी दिल के करार आ जा

र: छाई हुई है ज़ालिम तक़दीर की सियाही
तेरा पता न जाने मजबूर है ये राही
ल: दिल रो के कह रहा है बस एक बार आ जा

र: वीरान मेरा दिल है दिल की बहार आजा
ल: सुन ले पुकार मेरी दिल के करार आ जा

ल: मंज़िल की रोशनी हाय आवाज़ का इशारा
हिम्मत न हार रहा मिल जायेगा किनारा
आँखों में मुंतज़िर है तेरा इंतज़ार आ जा

र: वीरान मेरा दिल है दिल की बहार आजा
ल: सुन ले पुकार मेरी दिल के करार आ जा

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image