kah ke bhii na aaye tum
- Movie: Safar
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: G S Nepali
- Actors/Actresses: Kanu Roy, V H Desai, Shobha
- Year/Decade: 1946, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कह के भी न आये तुम
अब छुपने लगे तारे
दिल ले के तुम्हीं जीते
दिल दे के हमीं हारे
हम आस किये जाते
तुम पास नहीं आते
जाना था चले जाते
मिलने तो चले आते
कह के भी न आये तुम
अब छुपने लगे तारे
दिल ले के तुम्हीं जीते
दिल दे के हमीं हारे
हमने था तुम्हें माना
तुमने ही ना पहचाना
जब होना था बेगाना
तब क्यों किया दीवाना
कह के भी न आये तुम
अब छुपने लगे तारे
दिल ले के तुम्हीं जीते
दिल दे के हमीं हारे
सुनसान हुईं गलियाँ
सब सूख गईं कलियाँ
अब बीत चलीं घड़ियाँ
पर जाग रहीं अँखियाँ
कह के भी न आये तुम
अब छुपने लगे तारे
दिल ले के तुम्हीं जीते
दिल दे के हमीं हारे
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
