Browse songs by

kah ga_e bhayyaa piir fakiir ... aagare me.n hai mashahuur

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हूं ए हे
कह गए हां हां कह गए
हो हो कह गए भैया पीर फ़कीर
अरे कह गए भैया पीर फ़कीर
आगरे में है मशहूर एक तो ताजमहल
और हाय और होय और दूजा कबीर बोलो
दूजा कबीर हां बोलो दूजा कबीर
एक है आशिक़ आवारा एक मुहब्बत की तस्वीर
कह गए भैया पीर फ़कीर
हां हां पीर फ़कीर हो हो पीर फ़कीर
अरे रे रे रे आगरे में ...

और दूजा कबीर
ओ बोलो दूजा कबीर
ऐ बोलो दूजा कबीर
हां भाइ

दुनिया से क्या लेना देना मैं अपनी धुन में गाता हूं
झूठों की बस्ती में रहके भी सच का ढोल बजाता हूं
खाली नहीं वापस आए मेरी नज़रों का ये तीर
कह गए भैया ...

अरे गोरिया कमाल तोरे झटके रे
बादल मैं बनके उड़ता हूं सावन के मस्त महीनों में
चर्चे मेरे होते रहते हैं शोख़ जवान हसीनों में
आएगी इक दिन आएगी मेरे भी सपनों की वो हीर
कह गए भैया ...

सर से सरक जाए सर सर चुनरिया
के लचक जाए हमरी कमरिया
वाह वाह
गाँव वाले झूमें झूमें सगरी बजरिया
लल्ला जब नाचे हाय
लल्ला जब नाचे नाचे सगरी नगरिया
सब जानते हैं हो मेरा नाम पता
तेरा नाम पता
सबके दिलों में रहता हूँ
आँसू छुपाके आँखों में
ग़ैरों का दर्द मैं सहता हूँ
अपने ही हाथों से लिखनी है
मुझको तो मेरी तक़दीर
कह गए भैया ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image