kah duu.N tumhe.n yaa chup rahuu.N
- Movie: Deewaar
- Singer(s): Asha Bhonsle, Kishore Kumar
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Shashi Kapoor, Amitabh Bachchan, Nirupa Roy, Neetu Singh, Parveen Babi, Iftikhar
- Year/Decade: 1975, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कि : कह दूँ तुम्हें
आ : हाँ
कि : या चुप रहूँ
आ : ना
कि : दिल में मेरे आज क्या है
आ : क्या है
कि : कह दूँ तुम्हें या चुप रहूँ
दिल में मेरे आज क्या है
जो बोलो तो जानूँ गुरू तुमको मानूँ
चलो ये भी वादा है
आ : अच्छा
कि : कह दूँ तुम्हें ...
आ : सोचा है तुमने कि चलते ही जाएँ
तारों से आगे कोई दुनिया बसाएँ
ठीक है
कि : अंहाँ
आ ; तो तुम बताओ
कि : बताऊँ
आ : हाँ
कि : सोचा ये है कि तुम्हें रस्ता भुलाएँ
सूनी जगह पे कहीं छेड़ें सताएँ
आ : हाय रे ना ना
ये ना करना
अरे नहीं रे नहीं रे नहीं रे नहीं रे नहीं नहीं
कि : कह दूँ तुम्हें ...
आ : सोचा है तुमने कि कुछ गुनगुनाएँ
मस्ती में झूमें ज़रा धूमें मचाएँ
अब ठीक है
कि : उ हूँ
आ ; तो तुम बताओ ना
कि : बताऊँ
आ : हाँ
कि : सोचा ये है कि तुम्हें नज़दीक लाएँ
फूलों से होंठों की लाली चुराएँ
आ : हाय रे ना ना -२
ये ना करना
अरे नहीं रे नहीं रे नहीं रे नहीं रे नहीं नहीं
कि : कह दूँ तुम्हें ...
