kah do koii na kare yahaa.N pyaar
- Movie: Goonj Uthi Shehnaai
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Vasant Desai
- Lyricist: Bharat Vyas
- Actors/Actresses: Rajendra Kumar, Anita Guha, Ameeta
- Year/Decade: 1959, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कह दो कोई न करे यहाँ प्यार
इस में ख़ुशियाँ हैं कम
बेशुमार हैं ग़म
एक हँसी और आँसू हज़ार
कह दो कोई न ...
प्रीत पतंगा दीये से करे
उसकी ही लौ में वो जल-जल मरे
मुश्किल राहें यहाँ
अश्क और आहें यहाँ
इस में चैन न कोई करार
कह दो कोई न ...
हमने तो समझा था फूल खिले
चुन-चुन के देखा तो काँटे मिले
ये अनोखा जहाँ
हरदम धोका यहाँ
इस वीराने में कैसी बहार
कह दो कोई न करे यहाँ प्यार
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar% Date: 06/12/1996