kah do ki tum ho merii varanaa ... yahii adaa to ek sitam hai
- Movie: Tezaab
- Singer(s): Anuradha Paudwal, Amit Kumar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Madhuri Dixit
- Year/Decade: 1988, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कह दो कि तुम हो मेरी वरना
जीना नहीं मुझे है मरना
देखो कभी ना ऐसा करना
यही अदा तो एक सितम है
सुनो तुम्हें मेरी कसम है
कह दो कि तुम हो मेरी ...
तुम आज मुझसे एक वादा कर लो
फिर ना कोई शरारत करोगे
जितनी मोहब्बत मैं करती हूँ तुमसे
मुझसे तुम उतनी मोहब्बत करोगे
यही अदा तो एक सितम ...
कल दिल दुखाया था मैने तुम्हारा
इस बात का आज तक मुझको ग़म है
ये सोच कर माफ़ कर देना मुझको
मेरी ये पहली मोहब्बत है जानम
यही अदा तो एक सितम ...
शिकवे गिले यूं सब हैं कल की कहानी
अब ज़िंदगी भर खफ़ा हम ना होंगे
अब मैं तुम्हारा हूँ और बस तुम्हारा
मर जाऊं भी तो जुदा हम ना होंगे
अब खफ़ा हम ना होंगे बेवफ़ा हम ना होंगे
यही अदा तो एक सितम ...