kabiraa nirbhay raam jape ... mahafil me.n terii yuu.N hii rahe
- Movie: Kaajal
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Dharmendra, Meena Kumari, Padmini, Raj Kumar
- Year/Decade: 1965, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
आ : कबिरा निर्भय राम जप
जब लगदी में बाति (?)
तेल घटा बाती बुझी
सोवेगा दिन-राति
र : महफ़िल में तेरी यूँ ही रहे
जश-ए-चराग़ाँ
आँखों में ही ये रात
ग़ुज़र जाये तो अच्छा
आ : साच बराबर तप नहीं
झूठ बराबर पाप
जा के हिरदय साच है
ता के हिरदय आप
र : जा कर तेरी महफ़िल से
कहाँ चैन मिलेगा
अब अपनी जगह अपनी
ख़बर जाये तो अच्छा
आ : जब मैं था तब हरि नहीं
अब हरि है मैं नाहीं
सब अंधियारा मिट गया
जब दीपक देखा माहिं
र : जिस सुबह की तक़दीर में
लिखी हो जुदाई
उस सुबह से पहले
कोई मर जाये तो अच्छा -२
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)