Browse songs by

kabhii to maharabaa.N ho kar bulaa le.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कभी तो महरबाँ हो कर बुला लें
ये महवश हम फ़रिक़ों की दुआ लें

न जाने फिर ये रुत आये न आये
जवाँ फूलों की कुछ ख़ुश्बू चुरा लें

हमारी भी सम्भल जायेगी हालत
वो पहले अपनी ज़ुल्फ़ें तो सम्भालें

निकलने को है वो महताब घर से
सितारों से कहो नज़रें झुका लें

ज़माना तो यूँही रूठा रहेगा
चलो 'जालिब' उन्हें चल कर मना लें

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image