kabhii to maharabaa.N ho kar bulaa le.n
- Movie: Mahtab (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Ghulam Ali
- Lyricist: Habib Jalib
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1992, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कभी तो महरबाँ हो कर बुला लें
ये महवश हम फ़रिक़ों की दुआ लें
न जाने फिर ये रुत आये न आये
जवाँ फूलों की कुछ ख़ुश्बू चुरा लें
हमारी भी सम्भल जायेगी हालत
वो पहले अपनी ज़ुल्फ़ें तो सम्भालें
निकलने को है वो महताब घर से
सितारों से कहो नज़रें झुका लें
ज़माना तो यूँही रूठा रहेगा
चलो 'जालिब' उन्हें चल कर मना लें
