Browse songs by

kabhii lage ke ye saaraa sach hai ... ye kaisii hai zindagii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कभी लगे के ये सारा सच है
कभी लगे के ये सारा झूठ है
ये कैसी है ज़िन्दगी

रास्ते तो हैं पर मंज़िल नहीं है
किश्ती मिली पर साहिल नहीं है
मौजों में ही जीना है मौजों में ही मरना है
तूफ़ानों से यारी करके एहे

हम जी रहे हैं यूँ ज़िन्दगी को
जैसे अंधेरा जिये रोशनी को
कहीं ज़ंजीर नहीं फिर भी बंधे हैं सब
जाने कैसी कैसी डोर से एहे

प्यासी प्यासी आँखों में सपने सजा के
देखा करो किसी को दीवाने होके
अपने सितारे गर्दिश में रहे हैं
हम कैसे इंकार करते एहे
कभी लगे के ये ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image