kabhii ha.Nsate hai.n kabhii rote hai.n
- Movie: Dushmani
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, S P Balasubramaniam
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Manisha, Jackie Shroff, Anupam, Sunny, Deepti Naval, Raghuvir Yadav
- Year/Decade: 1996, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कभी हँसते हैं कभी रोते हैं
प्यार करने वाले तो दीवाने होते हैं
कभी हँसते हैं ...
क्या कहा किसने हमने सुना नहीं
है कहां जाना हमको पता नहीं
क्यों
हमने बसेरा किया तेरी निगाहों तले
परवाह नहीं कुछ हमें दुनिया जले तो जले
जागते हैं हम जब दुनिया वाले सोते हैं
कभी हँसते हैं ...
याद न रस्ता हम कहां आ गए
भूल के खुद को दिल में समा गए
सीने पे सर रख के हम यहां अब एक हो जाएंगे
दो प्रेमी मिल के यहां अब एक हो जाएंगे
