kabhii aa.Nsuu bahaate hai.n kabhii fariyaad karate hai.n
- Movie: Madhur Milan
- Singer(s): Mohammad Rafi, Talat Mehmood
- Music Director: Bulo C Rani
- Lyricist: S H Bihari
- Actors/Actresses: Nigar Sultana, Mahipal
- Year/Decade: 1955, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

(कभी आँसू बहाते हैं, कभी फ़रियाद करते हैं
अरेय बिछड़े हुए साथी, तुझे हम याद करते हैं)-२
कभी आँसू बहाते हैं
(सहारा ढूँढते हैं जंगलों में, तुझ से मिलने का)-२
इसी उम्मीद पर हम अपने दिल को ? करते हैं
अरेय बिछड़े हुए साथी, तुझे हम याद करते हैं
कभी आँसू बहाते हैं
(नहीं मालूम ये हमको, कहाँ मंज़िल हमारी है)-२
कहाँ मन्ज़िल हमारी है
ऱफ़ि:है दूर, बड़ी दूर, बड़ी दूर थिकाना
Comments/Credits:
%Transliterator:Srinivas Ganti % Date:April 7, 2002
