kabhii aaj kabhii kal kabhii paraso.n
- Movie: Chaand
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Suman Kalyanpur
- Music Director: Hemant Kumar
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Balraj Sahni, Meena Kumari, Pandhari Bai
- Year/Decade: 1959, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

Lata sings the mukha.Daa first followed by Suman followed by both
(कभी आज कभी कल कभी परसों ऐसे ही बीते बरसों
हमारी सुनते ही नहीं साजना देखोजी सुनते ही नहीं साजना)
-३
सु : डाल पे फूल और फूलों पे भँवरे दिन भर सौ सौ खेल करें
ल : डाल पे फूल और फूलों पे भँवरे दिन भर सौ सौ खेल करें
तड़पें तरसें हम हीं अकेले छुप छुप ठंडी आह भरें
दो : बीती जाय देखो हाय ये जवानी, ये दिलों की कहानी
हमारी सुनते ही नहीं साजना देखोजी सुनते ही नहीं साजना
कभी आज कभी कल ...
सु : जबसे गये पर्देस पिया मेरी नींद भी उनके साथ गई
ल : जबसे गये पर्देस पिया मेरी नींद भी उनके साथ गई
जैसे तैसे ग़ुज़र गया दिन पर मुश्क़िल से रात गई
दो : सौ सौ बार हमने प्यार से पुकारा, ये दिल है तुम्हारा
हमारी सुनते ही नहीं साजना देखोजी सुनते ही नहीं साजना
कभी आज कभी कल ...
सु : तुमने पिया जी मेरा दिल तो लिया जि पर प्यार के वादे भूल चले
ल : तुमने पिया जी मेरा दिल तो लिया जि पर प्यार के वादे भूल चले
कब से प्यासी हमारी आँखें अब तो मिल जा चाँद तले
दो : कैसे हाय सही जाय ये जुदाई, फिरुँ मैं शरमाई
हमारी सुनते ही नहीं साजना देखोजी सुनते ही नहीं साजना
कभी आज कभी कल ...
Comments/Credits:
% Date : 3/26/2003 % Credits : Balaji Murthy % Comments : Geetanjali Series
