kab yaad me.n teraa saath nahii.n
- Movie: Anjuman
- Singer(s): Khaiyyam, Jagjit Kaur
- Music Director: Khaiyyam
- Lyricist: Faiz Ahmed Faiz
- Actors/Actresses: Shabana Azmi, Farooq Sheikh, Rohini Hattangadi, Shaukat Kaifi, Yunus Parvez
- Year/Decade: 1986, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

खै : कब याद में तेरा साथ नहीं
दो : कब याद में तेरा साथ नहीं
कब हाथ में तेरा हाथ नहीं
सद-शुक़्र के अपनी रातों में
( सद-शुक़्र के अपनी रातों में
अब हिज़्र की कोई रात नहीं ) -२
ज : मैदान-ए-वफ़ा दरबार नहीं
याँ नाम-ओ-नतब की पूछ कहाँ
खै : मैदान-ए-वफ़ा दरबार नहीं
याँ नाम-ओ-नतब की पूछ कहाँ
आशिक़ तो किसी का नाम नहीं
दो : ( आशिक़ तो किसी का नाम नहीं
कुछ इश्क़ किसी की ज़ात नहीं ) -२
कब याद में तेरा साथ नहीं
कब हाथ में तेरा हाथ नहीं
खै : जिस धज से कोई मक़तल में गया
वो शान सलामत रहती है
ज : जिस धज से कोई मक़तल में गया
वो शान सलामत रहती है
खै : ( ये जान तो आनी-जानी है
दो : इस जाँ की तो कोई बात नहीं ) -२
कब याद में तेरा साथ नहीं
कब हाथ में तेरा हाथ नहीं
दो : ( गर बाज़ी इश्क़ की बाज़ी है
जो चाहे लगा दो डर कैसा ) -२
गर जीत गये तो क्या कहना
( गर जीत गये तो क्या कहना
हारे भी तो बाज़ी मात नहीं ) -२
कब याद में तेरा साथ नहीं
कब हाथ में तेरा हाथ नहीं
सद-शुक़्र के अपनी रातों में
अब हिज़्र की कोई रात नहीं
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
