kab biit gayii jiivan kii subah
- Movie: Madmast
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: V Balsara
- Lyricist: Madhuraj
- Actors/Actresses: Shashikala, Nirupa Roy, Sapru
- Year/Decade: 1953, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कब बीत गयी जीवन की सुबह
ये जान न मैं तो पाई रे
बुझ गये दीप आशाओं के
ये कैसी आँधी आई रे -२
कब बीत गयी
दुनिया ने मेरा दुनिया में
सुख चैन है मुझसे छीन लिया -२
क़िसमत ने खुशी की कलियों को
है मन उपवन से बीन लिया -२
अब किसको पुकारूँ सुनता नहीं
दुखिया की कोई दुहाई रे -२
कब बीत गयी
जब लाखों थे सुननेवाले
तब कहने को थी बात नहीं -२
अब लाखों बातें कहनी है
और सुननेवाला साथ नहीं -२
मैं पूछूँ किसे जाकर के प्रभु -२
ये किसने आग लगाई रे -२
कब बीत गयी
Comments/Credits:
% Transliterator: Hrishi Dixit % Date: 6 Apr 2001 % Comments: Latanjali series
