Browse songs by

kab aaoge ... baras baras badalii bhii bikhar ga_ii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कब आओगे, कब आओगे
कब आओगे, बालमा

बरस बरस बदली भी बिखर गई
अब कब आओगे, बालमा

पश्चिम से पूरब आ के मेघ गए झूम के
तुम नहीं आए पापी परदेस घूम के
मेघ गए झूम के
तरस तरस अँखियाँ भी निखर गई
अब कब आओगे, बालमा

तुम को बेदर्द बालम मुझ से जी चुराना है
मेरी उमंगें नई, दर्द पुराना है
मुझ से भी पुराना है
उभर उभर मेहंदी भी उतर गई
अब कब आओगे, बालमा

Comments/Credits:

			 % Date: 03 feb 2003
% Credits: Hamraaz Sahab
% Comments: Latanjali Series. Film 'gajare'
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image