kaaTe nahii.n kaTate ye din ye raat ... ##I love you##
- Movie: Mr. India
- Singer(s): Kishore Kumar, Alisha Chinoy
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Sridevi
- Year/Decade: 1987, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

काटे नहीं कटते ये दिन ये रात
कहनी थी तुमसे जो दिल की बात
लो आज मैं कहता हूँ I love you
कोई नहीं बस तुम हो साथ
कहनी थी तुमसे जो दिल की बात
लो आज मैं कहती हूँ I love you
कैसी हवा है
धुली धुली
आज फ़िज़ा हैं
खिली खिली
सारा नज़ारा
नया नया
दिल ने पुकारा
पिया पिया
तुमने जो ली अंगड़ाई है फिर बात वही याद आई है
लो आज मैं कहता ...
love you
महका महका
तेरा बदन
बहका बहका
मेरा ये मन
छलका छलका
रूप तेरा
हल्का हल्का
नशा मेरा
जब आ ही गई मैं पास तेरे कह दूं जो दिल में है मेरे
लो आज मैं कहती ...
