Browse songs by

kaa.NTaa lage nikal jaa_e magar na nikale nazar kaa tiir

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


काँटा लगे निकल जाए मगर न निकले नज़र का तीर
बच जाए या मर जाए ये आशिक़ की तक़दीर
काँटा लगे निकल जाए ...

ये दुनिया जाने न जाने हम एक दूजे के दीवाने
दिल में तेरी याद सनम आँखों में तेरी तस्वीर
काँटा लगे निकल जाए ...

फूल कहीं कहीं ये खिलता है प्यार कहां सबको मिलता है
किसी किसी के हाथ में होती है ये प्रेम लकीर
काँटा लगे निकल जाए ...

ये दुनिया है भूल भुलैया थाम ले सैयां मेरी बईयां
हम दोनों फिर बिछड़ न जाएं मैं रांझा तू हीर
काँटा लगे निकल जाए ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image