Browse songs by

kaa.Np rahii mai.n abhii zaraa tham jaanam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


काँप रही मैं
अभी ज़रा थम जानम
बाकी है रात अभी |
हाँफ़ रही मैं
ले लूँ ज़रा दम जानम
ना कर ये बात अभी ||

तूने, ओ रे मेरे जानी
जो है जी में ठानी
उससे डरूँ मैं, डरूँ मैं
तू जो, पास मेरे आये
जान मेरी जाये
आहें भरूँ मैँ
जाने दे रे, रोक ज़रा हाथ अभी..

अभी, गुल हैं दीये सारे
पास आ जा प्यारे
बन जा दीवाना, दीवाना
ज़रा, मस्त मैं भी हो लूँ
तो ये तुझे बोलूँ
तू है निशाना
मैं भी हूँ, तू भी है साथ अभी..

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Vinay P Jain
% Date: Nov 21, 2002
% Comments: Tere Hamsafar Geet Hain Tere 11
% Audio on: Polydor (MIL)
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image