kaa.Np rahii mai.n abhii zaraa tham jaanam
- Movie: Joshila
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Dev Anand, Rakhee, Hema Malini
- Year/Decade: 1973, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

काँप रही मैं
अभी ज़रा थम जानम
बाकी है रात अभी |
हाँफ़ रही मैं
ले लूँ ज़रा दम जानम
ना कर ये बात अभी ||
तूने, ओ रे मेरे जानी
जो है जी में ठानी
उससे डरूँ मैं, डरूँ मैं
तू जो, पास मेरे आये
जान मेरी जाये
आहें भरूँ मैँ
जाने दे रे, रोक ज़रा हाथ अभी..
अभी, गुल हैं दीये सारे
पास आ जा प्यारे
बन जा दीवाना, दीवाना
ज़रा, मस्त मैं भी हो लूँ
तो ये तुझे बोलूँ
तू है निशाना
मैं भी हूँ, तू भी है साथ अभी..
Comments/Credits:
% Transliterator: Vinay P Jain % Date: Nov 21, 2002 % Comments: Tere Hamsafar Geet Hain Tere 11 % Audio on: Polydor (MIL) % generated using giitaayan
