Browse songs by

Kaamosh zi.ndagii ko ik afasaanaa mil gayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( ख़ामोश ज़िंदगी को ओ
ख़ामोश ज़िंदगी को इक अफ़साना मिल गया
अजी अफ़साना मिल गया
भँवरे को फूल शम्मा को परवाना मिल गया
अजी परवाना मिल गया ) -२


दिल में ख़ुमारियाँ सी
मस्ती जगाते गीत हो -२
दीवानगी में कौन ये दीवाना मिल गया
अजी दीवाना मिल गया
भँवरे को फूल शम्मा को परवाना मिल गया
अजी परवाना मिल गया


सबका है दिल के होश में
आने के दिन गये -२
आये बहार शीशे से पैमाना मिल गया
अजी पैमाना मिल गया
भँवरे को फूल शम्मा को परवाना मिल गया
अजी परवाना मिल गया


लाया है कोई मेरे लिये
दिल की धड़कने -२
नज़रों के चार होते ही नज़राना मिल गया
अजी नज़राना मिल गया
भँवरे को फूल शम्मा को परवाना मिल गया
अजी परवाना मिल गया
ख़ामोश ज़िंदगी को ओ
ख़ामोश ज़िंदगी को इक अफ़साना मिल गया
अजी अफ़साना मिल गया
भँवरे को फूल शम्मा को परवाना मिल गया
अजी परवाना मिल गया

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image