Kaamosh zi.ndagii ko ik afasaanaa mil gayaa
- Movie: Dil-e-Naadaan
- Singer(s): Jagjit Kaur
- Music Director: Ghulam Mohammad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Shyama, Talat Mehmood, Peace Kanwal
- Year/Decade: 1953, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
( ख़ामोश ज़िंदगी को ओ
ख़ामोश ज़िंदगी को इक अफ़साना मिल गया
अजी अफ़साना मिल गया
भँवरे को फूल शम्मा को परवाना मिल गया
अजी परवाना मिल गया ) -२
ओ
दिल में ख़ुमारियाँ सी
मस्ती जगाते गीत हो -२
दीवानगी में कौन ये दीवाना मिल गया
अजी दीवाना मिल गया
भँवरे को फूल शम्मा को परवाना मिल गया
अजी परवाना मिल गया
ओ
सबका है दिल के होश में
आने के दिन गये -२
आये बहार शीशे से पैमाना मिल गया
अजी पैमाना मिल गया
भँवरे को फूल शम्मा को परवाना मिल गया
अजी परवाना मिल गया
ओ
लाया है कोई मेरे लिये
दिल की धड़कने -२
नज़रों के चार होते ही नज़राना मिल गया
अजी नज़राना मिल गया
भँवरे को फूल शम्मा को परवाना मिल गया
अजी परवाना मिल गया
ख़ामोश ज़िंदगी को ओ
ख़ामोश ज़िंदगी को इक अफ़साना मिल गया
अजी अफ़साना मिल गया
भँवरे को फूल शम्मा को परवाना मिल गया
अजी परवाना मिल गया