Kaamosh kyuu.N kha.Daa hai suKan\-jaan baat kar
- Movie: Dillagee (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Rafique Husain
- Lyricist: Farhat Shahzad
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1993, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ख़ामोश क्यूँ खड़ा है सुख़न-जान बात कर
मर जायेगा वगरना मेरी मान बात कर
किसने कहा के बात का मतलब भी हो कोई
इस दौर की यही तो है पहचान बात कर
चुप चाप हार मानना मन्सब नहीं तेरा
तुझ शान के नहीं है ये शायान बात कर
क्यूँ आँख तेरी नम है तेरी अपनी हँसी पर
दिल किसने कर दिया तेरा वीरान बात कर
'शहज़ाद' है ख़िज़ाँ तो बहारों का ज़िक्र ला
बतला तो क्या है फूल का फ़रमान बात कर
