Browse songs by

Kaamosh kyuu.N kha.Daa hai suKan\-jaan baat kar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ख़ामोश क्यूँ खड़ा है सुख़न-जान बात कर
मर जायेगा वगरना मेरी मान बात कर

किसने कहा के बात का मतलब भी हो कोई
इस दौर की यही तो है पहचान बात कर

चुप चाप हार मानना मन्सब नहीं तेरा
तुझ शान के नहीं है ये शायान बात कर

क्यूँ आँख तेरी नम है तेरी अपनी हँसी पर
दिल किसने कर दिया तेरा वीरान बात कर

'शहज़ाद' है ख़िज़ाँ तो बहारों का ज़िक्र ला
बतला तो क्या है फूल का फ़रमान बात कर

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image