kaalii terii choTii hai paraa.ndaa teraa laal nii
- Movie: Bahaar Aane Tak
- Singer(s): Anuradha Paudwal, Mohammed Aziz
- Music Director: Rajesh Roshan
- Lyricist: Indeevar
- Actors/Actresses: Shammi Kapoor, Sumeet Saigal, Rupa Ganguli, Moon Moon Sen, Navin Nishchal
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
काली तेरी चोटी है परांदा तेरा लाल नी
रूप की ओ रानी तू परांदे को सम्भालनी
किसी मनचले का तुझ पे आ गया जो दिल होगी बड़ी मुश्किल
काली तेरी चोटी है ...
मैने भी मुश्किलों से खेलना है सीखा
मेरी भी तमन्ना मुझ पे आए दिल किसी का
आशिक़ का परांदे नाल बांध लूंगी दिल होगी कैसे मुश्किल
काली तेरी चोटी है ...
दावतें देती है तेरे गालों की ये लाली
बन बैठा मेरा दिल तेरा ही सवाली
फूल नहीं गाल दमकते हैं शोले
धोने धोने ही बड़े दिल के हैं भोले
ओ शोलों से लिपट के पतंगे झूमते हैं
जल जायें चाहें शमा को चूमते हैं
किसी सिरफिरे का तुझ पे आ गया जो दिल होगी बड़ी मुश्किल ...
मर मिटने की तूने बात कैसे सोची
ना तू मेरा माही न तू मेरा पड़ोसी
कोई जो मलाई सी कलाई थाम लेगा
क्या होते हैं माही तुझे पता तब चलेगा
जाऊंगी तभी जब माही डोला लाएगा
तेरे जैसा हाथ मलता ही रह जाएगा
सजना के साथ मैं तो जाऊंगी निकल होगी कैसे मुश्किल ...