Browse songs by

kaalii naagin ke jaisii zulfe.n terii kaalii kaalii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


काली नागिन के जैसी ज़ुल्फ़ें तेरी काली काली
सागर को मोती, और सूरज को तू देती है लाली
देखे जो तुझको, मन मेरा बोले
मन में बसी है, तू हौले हौले
काली काली नागिन के जैसी ...

गाल हैं गोरे गोरे, होंठ हैं भरे रस के प्याले
चाल है बहकी बहकी, तू किसी पे भी डोरे डाले
रूप है तीखा तीखा, रंग है मेरा सबसे आला
हुस्न पे मर मिटता है चाहे हो कोई भी दिलवाला
देखे जो तुझको, मन मेरा बोले
मन में बसी है, तू हौले हौले ...

मेरे दिल पे है तेरे प्यार का निशान हलका हलका
बेक़रारी का मेरे जाम है सनम छलका छलका
होश में न है कोई सब पे है तेरा जादू जादू
हैं कदम बहके बहके, खुद पे न मेरा क़ाबू, क़ाबू
देखे जो तुझको, मन मेरा बोले
मन में बसी है, तू हौले हौले ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image