Browse songs by

kaahe nainaa la.De is din ke liye

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


काहे नैना लड़े इस दिन के लिये -२
रामा बदले ये कैसे गिन के लिये -२

प्यार करेजवा पे तीखा तीखा लागा
झूठे की प्रीत झूठी कैसा दग़ा दे के भागा
काहे खोई सुध बुध मैंने -२
इनके लिये मैंने इनके लिये

रामा बदले ये कैसे गिन के लिये
काहे नैना लड़े इस दिन के लिये -२
रामा बदले ये कैसे गिन के लिये -२

बीतेंगी रतियाँ मेरी अब रोये रोये
बेइमान तेरे ख़यालों में खोये खोये
वो तो हँसते हैं हम रोये -२
जिनके लिये रोये जिनके लिये

रामा बदले ये कैसे गिन के लिये
काहे नैना लड़े इस दिन के लिये
रामा बदले ये कैसे गिन के लिये

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image