Browse songs by

kaahe banaa_o jhuuThii batiyaa.N hamase

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


काहे बनाओ झूठी बतियाँ हमसे
मैं तो जीती हूँ तोरे दम से

सौतन की गलियाँ तुम हो आये
अखियाँ तोरी भेद बताये
मैं तो मर गई तोरे ग़म से

हमसे सैयाँ दूर न जाओ
इस बिरहन को यूँ न सताओ
हमरा नाता जनम जनम से

हुज़ूर जाइये ग़ैरों के मेहमाँ रहिये
मिज़ाज चाहे जहाँ आपका वहाँ रहिये

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image