kaahe banaa_o jhuuThii batiyaa.N hamase
- Movie: Sheesh Mahal (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist:
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

काहे बनाओ झूठी बतियाँ हमसे
मैं तो जीती हूँ तोरे दम से
सौतन की गलियाँ तुम हो आये
अखियाँ तोरी भेद बताये
मैं तो मर गई तोरे ग़म से
हमसे सैयाँ दूर न जाओ
इस बिरहन को यूँ न सताओ
हमरा नाता जनम जनम से
हुज़ूर जाइये ग़ैरों के मेहमाँ रहिये
मिज़ाज चाहे जहाँ आपका वहाँ रहिये
