kaagaz kii merii naav aur duur kinaaraa hai
- Movie: Do Dil
- Singer(s): Mukesh, Suraiyya
- Music Director: Govind Ram
- Lyricist: D N Madhok
- Actors/Actresses: Motilal, Suraiyya, Badri Prasad, Gulab, Karan Deewan
- Year/Decade: 1947, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
सु : कागज़ की मेरी नाव
कागज़ की मेरी नाव और दूर किनारा है -२
मु : इस डोलती नइया का -२
अब कौन सहारा है
सु : कागज़ की मेरी नाव और दूर किनारा है
कागज़ की मेरी नाव
सु : आँसू भी छलकते हैं और ग़म की घटायें हैं -२
आवो मेरी आँखों में -२
सावन का नज़ारा है
मु : इस डोलती नइया का -२
अब कौन सहारा है
सु : कागज़ की मेरी नाव और दूर किनारा है
कागज़ की मेरी नाव
मु : हमने तेरी आँखों में एक दुनिया बसाई थी -२
जब तुम ही फिरे हमसे फिर कौन हमारा है
इस डोलती नइया का अब कौन सहारा है
सु : कागज़ की मेरी नाव और दूर किनारा है
कागज़ की मेरी नाव