Browse songs by

kaabe me.n raho ... chaahe yah maano wo maano

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ब : काबे में रहो या काशी में
हाँ
निस्बत तो उसी की ज़ात से है
म : हाँ
तुम राम कहो के रहीम कहो
मतलब तो उसी की बात से है
दो : मतलब तो उसी की बात से है

ब: ये मस्जिद है वो बुतखाना -२
दो : चाहे ये मानो चाहे वो मानो -२
मानो ये मानो चाहे वो मानो

ब: ये मस्जिद है वो बुतखाना
चाहे ये मानो चाहे वो मानो
म: भई
मकसद तो है दिल को समझाना -२
दो : मानो ये मानो चाहे वो मानो

ब : ये मस्जिद है वो बुतखाना
को : ये मस्जिद है वो बुतखाना
म : मकसद तो है दिल को समझाना
को : मकसद तो है दिल को समझाना
म : ये मस्जिद है वो बुतखाना
मकसद तो है दिल को समझाना
को : चाहे ये मानो चाहे वो मानो -२

( हाँ
ये शेख़-ओ-बरहमन के झगड़े ) -२
सब नासमझी की बाते हैं
हमने तो है बस इतना जाना
भई हमने तो है बस इतना जाना
चाहे ये मानो चाहे वो मानो

गर जज़्ब-ए-मुहब्बत सादिक हो
हर दर से मुरादे मिलती हैं
मंदिर से मुरादे मिलती हैं
मस्जिद से मुरादे मिलती हैं
काबे से मुरादे मिलती हैं
काशी से मुरादे मिलती हैं
हर घर है उसी का काशाना
भी हर घर है उसी का काशाना
चाहे ये मानो चाहे वो मानो

ये मस्जिद है वो बुतखाना
मकसद तो है दिल को समझाना
चाहे ये मानो चाहे वो मानो

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://www.indianscreen.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image