Kaab banake bikharatii jaatii hai
- Movie: Saadgee (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Rafique Husain
- Lyricist: Sultanat Qaisar
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1997, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ख़ाब बनके बिखरती जाती है
रात दिल में उतरती जाती है
रंग किसके चुरा लिये उसने
रोज़-ओ-शब वो निखरती जाती है
आ के उम्मीद में जला के चराग़
आज तो वो सँवरती जाती है
आ गया वो तो उम्र भर की थकन
जैसे पल में उतरती जाती है
