juuhii merii jaan\-e\-jaa.n mai.n huu.N teraa diivaanaa
- Movie: Juhi
- Singer(s): Chorus, Udit Narayan
- Music Director: Devang Patel
- Lyricist: Anjum
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1997, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जूही मेरी जान-ए-जां मैं हूँ तेरा दीवाना
तेरे बिन गाए ना तू है नग़मा सुहाना
देखूँ तुझे चाहूँ तुझे हर जगह पाऊँ तुझे
मेरे हसीं ख्वाबों का है तू संगम
जूही मेरी जान-ए-जां ...
भोर उजियाली सी तू है धूप सुरीली तू है
शाम की लाली में तू है रात नशीली तू है
बाग में भंवरा जो आता गीत तेरे ही गाता
झोंका तुझको जब छू जाता खुश्बू तेरी ही लाता
देखूँ तुझे चाहूँ ...
ओस के दर्पण में तू है झरना झिलमिल तू है
मोर के नर्तन में तू है बरखा रिमझिम तू है
उड़ता बादल भी रुक जाता पीछे तेरे वो आता
चलता मौसम भी थम जाता साथ तेरे वो आता
देखूँ तुझे चाहूँ ...
