justajuu jisakii thii usako to na paayaa hamane
- Movie: Umrao Jaan
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: Khaiyyam
- Lyricist: Shahryar
- Actors/Actresses: Rekha, Raj Babbar, Naseeruddin Shah, Prema Narayan, Dina Pathak, Farooq Sheikh, Shaukat Azmi
- Year/Decade: 1981, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जुस्तजू जिसकी थी उस को तो न पाया हमने
इस बहाने से मगर देख ली दुनिया हमने
तुझको रुसवा न किया ख़्हुद भी पशेमाँ न हुये
इश्क़ की रस्म को इस तरह निभाया हमने
कब मिली थी कहाँ बिछड़ी थी हमें याद नहीं
ज़िंदगी तुझको तो बस ख़्ह्वाब में देखा हमने
ऐ 'आद' और सुनाये भी तो क्या हाल अपना
उम्र का लम्बा सफ़र तय किया तनहा हमने
Comments/Credits:
% Transliterator: Nita Awatramani
