##jungle## hai aadhii raat hai lagane lagaa hai Dar
- Movie: Biwi No. 1
- Singer(s): Kumar Sanu, Hema Sardesai
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Tabu, Karisma Kapoor, Saif Ali Khan, Salman Khan, Sushmita, Himani
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

jungleहै आधी रात है लगने लगा है डर
दुनिया को भूल जाऊँ कुछ ऐसी बात कर
डरने वाली क्या बात है जब साथ में है दिलबर
आजा मेरी बाहों में सो जा रख के सर
हाय jungleहै आधी रात ...
दिल में क्या होती है हलचल
बेताबी छाई है पलपल
गालों की रंगत लूं
ले ले ओ मैं तो यही चाहती हूँ
तन्हाई का आलम तारे भी सोए हैं
हम भी इक दूजे की चहत में खोए हैं
बाहर मौसम सर्दी का क्यूँ गर्मी है अंदर
हाय jungleहै आधी रात ...
तुझे पागल मैं कर दूँ कर दे
आगोश में भर लूँ भर ले
हाय सीने से लग जाऊँ लग जा
हो ये लो सनम आ गई
हो आँख तो खुली है लेकिन तुम सो गई हो
जानता हूँ मैं तुम दीवानी हो गई हो
हम दोनों आज अकेले कोई भी ना घर पर
jungleहै आधी रात ...
