jumbalikaa jumbalikaa jumbaa le jumbaa le
- Movie: Thakshak
- Singer(s): Chorus, Alisha Chinoy, Shankar Mahadevan
- Music Director: A R Rahman
- Lyricist: Mehboob
- Actors/Actresses: Tabu, Ajay Devgan
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जुम्बलिका जुम्बलिका जुम्बा ले जुम्बा ले
मज़े की बात सुनो दिल का हाल सुनो
मिले जब उन से नज़र हुआ कुछ ऐसा असर
धक-धक नाचे है दिल सीने में पल-पल
उन की निगाहों ने मचाई है हलचल
एक दो तीन चार हज़ार बार
अब यही गाऊँ मैं बार-बार
आँखों से जो उसने छुआ तो हम गये काम से
बेचैनियाँ हम को मिलीं वो तो है आराम से
लबों पे प्यारी सी हँसी उनके थमी है
जान पे हमारी मगर कैसे बनी है
ये शरारत है प्यार की ओ दिवानी
शुरू यूँ ही होती है प्रेम-कहानी
सितम पे सितम ढाते हैं वो
प्यार भी यूँ जताते हैं वो
मोहब्बत में देखो थिरकने लगे हैं कदम दिल ये गाने लगा
पहले कभी देखे नहीं सपने वो आने लगे
हालत ये है की नींद में हम मुस्कराने लगे
आइना देखूँ तो वो भी आते हैं नज़र
उन्हीं की है फ़िक़र मैं हूँ ख़ुद से बेख़बर
क़ैद में है अब तेरा दिल तो किसी के
सोच ले तू क्या-क्या होगा आशिक़ी में
सोच के नहीं करते हैं प्यार
होने दो जो भी होता है यार
हैं दिल में उमंगें हैं तन में तरंगें लबों पे ये नगमा खिला
