Browse songs by

jogii, ham to luT gaye tere pyaar me.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


जोगी, हम तो लुट गये तेरे प्यार में
जाने तुझको,
हाय रे जाने तुझको खबर कब होगी
ओ हम तो लुट गये तेरे प्यार में
जाने तुझको हाय रे जाने तुझको खबर कब होगी

चन्दा भी देखा तारे भी देखे देखा सूरज बरसों
लेकिन जिस दिन तुझको देखा मन में फूटी सरसों
हाय रे जोगी ...

चम्पा की डाल में अड़ी चुनरिया रांझे आके छुड़ाएं
जिस रांझे को दिल दे बैठी उस को लगन पराए
हाय रे जोगी ...

बुरा हो इन बैरन अँखियों का कर बैठीं नादानी
पहले आग लगा दी मन में अब बरसाएं पानी
हाय रे जोगी ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Credits: Anju Bhatnagar
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image